आइए 'पक्षियों' से कुछ सीखें
* रात को कुछ नहीं खाते ।
* रात को घूमते नहीं ।
* अपने बच्चे को सही समय पर सिखाते हैं ।
* ठूंस-ठूंस के कभी नहीं खाते । आपने कितने भी दाने डाले हों , थोड़ा खा के उड़ जाएंगे , साथ कुछ नहीं ले जाते ।
* रात होते ही सो जाएंगे, सुबह जल्दी जाग जाएंगे, चहकते उठेंगे ।
* अपने शरीर से खूब काम लेते हैं। रात को ही आराम करते हैं।
* उनकी तरह परिश्रम करने से ह्रदय , किडनी , लिवर के रोग नहीं होते । अपना आहार कभी नहीं बदलते ।
* बीमारी आई तो खाना छोड़ देंगे, ठीक होने पर ही खाना खाएंगे ।
* अपने बच्चे को भरपूर प्यार देंगे ।
* प्रकृति से उतना ही लेते हैं, जितना जरूरत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें