Interesting Stories - Stories in Hindi गुदगुदी

 गुदगुदी


1. पेट भर कर जलेबी खाने के बाद चिंटू ने मम्मी से चीनी मांगी। मम्मी - चीनी क्यों? 

चिंटू- मास्टर जी ने बोला है, खाने के बाद कुछ मीठा खा लिया करो।



2. मास्टर जी - चिंटू, आज तुमने कौन सा अच्छा काम किया है? चिंटू - एक आदमी की बस छूट गई थी, वो गुद उसके पीछे भाग रहा था। मास्टर जी - तो क्या हुआ ?

 चिंटू - तो मैंने उनके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दिया और कुत्ते के डर से वह तेज दौड़कर बस में चढ़ गए।


3. मास्टर जी ने चिंटू से कहा -पानी का फार्मूला बताओ। चिंटू - H2O+NaOH+HNO3, मास्टर जी - गलत है ये।

 चिंटू - अरे मास्टर जी, ये नाले के पानी का फार्मूला है।



4. पापा - यह कैसी माचिस लेकर आया है, सारी तीली जली हुई है ?

 चिंटू - पापा मैं तो सारी तीली चेक करके ही लाया हूं ।


5. मास्टर जी - सन 1869 में क्या हुआ था ? 

चिंटू - गांधी जी का जन्म हुआ था। मास्टर जी - सही उत्तर, बैठ जाओ। मास्टर जी - सन 1872 में क्या हुआ था ? पप्पू - गांधी जी 3 साल के हो गए थे, तो अब मैं भी बैठ जाऊं क्या ?



6. मास्टर जी - अगर नदी में नींबू का पेड़ है, तो नींबू कैसे तोड़ेंगे ? चिंटू - चिड़िया बनकर । मास्टर जी - अरे, तुम्हें - चिड़िया कौन बनाएगा ? चिंटू - जिसने नदी में नींबू का पेड़ लगाया होगा ।


7. स्कूल में चिंटू चाकू लेकर आया। मास्टर जी-तुम स्कूल में चाकू क्यों लाए हो ? चिंटू- गरीब हूं, बंदूक नहीं है घर में।


8. एक पंचायत आफिस में बोर्ड लगा था -कृपया अगूंठा लगाकर दीवार पर न पोंछे। किसी ने उस पर लिख दिया- यदि पढ़ना आता होता तो अंगूठा क्यों लगाते ?


9. एक आदमी रोज रात में चीनी का डब्बा खोलकर देखता और बंद करके रख देता। एक दिन उसकी पत्नी ने पूछा- ये रोज रात में चीनी का डब्बा खोलकर क्यों देखते हो ? आदमी - डाक्टर ने कहा है कि रोज रात में शुगर चेक कर लिया करो । 10. एक बार एक घर का फोन का बिल बहुत अधिक आया। घरके मुखिया ने सबको चर्चा के लिए बुलाया। पिता हद हो गई, इतना अधिक फोन का बिल, मैं तो घर का फोन यूज ही नहीं करता। सारी बातें आफिस के फोन से करता हूं। मां- मैं भी अपनी सहेलियों से बातें आफिस के फोन से ही करती हूं। इतने सारे दगुदी फोन घर से करूंगी तो कैसे चलेगा ? बेटा - आप लोगों को तो पता ही है कि मैं सवेरे सात बजे घर से आफिस के लिए निकल जाता हूं। जो बात करनी होती है आफिस से ही करता हूं। बेटी - मेरी कंपनी ने तो मेरे टेबल पर फोन का कनेक्शन लगाया है। मुझे घर से फोन करने की क्या जरूरत ? यह सब बातें घर की नौकरानी भी सुन रही थी। अब सब उसकी और देखने लगे। इस पर वह बोली- आप सब लोग जहां काम करते हैं वहां का ही फोन यूज करते हैं। फिर मैंने यहां का फोन यूज कर लिया तो क्या गलती की ?



11. किसी बात को लेकर एक बुजुर्ग आदमी की चार लंबे तगड़े जवानों से झगड़ा हो गया। वे चारों उसको पीटने के लिए तैयार हो गए। इस पर बुजुर्ग आदमी ने कहा नाइंसाफी है, तुम चार हो मैं अकेला। इस पर चिंटू ने पप्पू और 1 यह तो गप्पू से कहा- तुम दोनों अंकल की तरफ हो जाओ। इस पर बुजुर्ग आदमी ने कहा- यह भी ठीक नहीं हम तीन और तुम दो। इस पर पप्पू ने कहा - अंकल, आप घर जाओ। मैं इन दोनों से निपट लेता हूँ।


12. पत्नी ने मंदिर में पहले एक धागा बांधा फिर खोल दिया। पति ने पूछा खोल क्यों दिया। पत्नी - मैंने यह मन्नत मांगते हुए धागा बांधा था कि आपकी सारी मुसीबतें दूर हो जाएं। फिर यह सोचकर खोल दिया कि कहीं मैं ही न निपट जाऊं ।











टिप्पणियाँ