Interesting stories - story in hindi -स्वप्न का प्रतिफल

 स्वप्न का प्रतिफल


एक राजा ने स्वप्न में देखा कि उसके सारे दाँत टूट गये हैं। सामने का एक बड़ा दाँत ही मुंह में बचा है। सुबह राजा ने दरबार में | स्वप्न का प्रतिफल जानना चाहा । कई व्यक्ति दरबार में आये , पर | कोई भी राजा को संतुष्ट न कर सका । एक दिन एक व्यक्ति दरबार में आकर बोला - महाराज , मैं स्वप्न का फलादेश बता सकता हूँ । आदेश मिलने पर उसने कहा-राजन , इसके फलस्वरूप आपके सामने ही परिवार के सभी सदस्य मर जाएंगें । यह सुनते ही राजा क्रोधित हो गया, उस व्यक्ति को जेल में डाल दिया ।



दूसरे दिन एक अन्य व्यक्ति दरबार में आकर बोला- राजन, यह बहुत ही अच्छा स्वप्न है । हम सभी पर ईश्वर की विशेष कृपा है कि आप जैसे धर्मात्मा. , पुण्यात्मा और प्रजापालक राजा को | दीर्घायु दी है। राजन आपके परिवार में आपकी आयु सबसे लंबी होगी। इस राज्य का यह सौभाग्य है कि आप कई वर्षो तक राज्य | करेगें । स्वप्न का फलादेश सुनकर राजा बहुत खुश हुआ और उस व्यक्ति का विशेष सम्मान कर उसे काफी धन दिया।


दोनों ही व्यक्तियों ने स्वप्न का एक ही फलादेश बताया , दोनों का | एक ही अर्थ था । फिर भी एक व्यक्ति को बंदी बनाकर जेल भेजा गया और दूसरे का विशेष सम्मान कर उसे धन-दौलत का ईनाम मिला. , क्यों ? क्योंकि एक व्यक्ति ने महान विद्वान होते हुए भी अपने उत्तर और बोलने में उचित शब्दों का प्रयोग नहीं किया जबकि दूसरे व्यक्ति ने साधारण होते हुए भी अपने उत्तर और बातचीत में उचित और सही शब्दों का प्रयोग किया।






टिप्पणियाँ