पहेलियां
1. सात रंग की एक चटाई, बारिश में देती दिखलाई।
2 . एक लाठी की अजब कहानी, उसके भीतर मीठा पानी।
उस लाठी में गांठे-दस, जो चाहे वो, पीले रस।
3. जादू के डंडे को देखो, न तेल न पानी।। पलक झपकते तुरंत रोशनी सभी ओर फैलानी
4. एक पैर है, काली धोती, सर्दी में हरदम है सोती सावन में रोती रहती है, गर्मी में छाया है होती।
5. आता है तो फूल खिलाता, पक्षी गाते गाना । सभी को जीवन देता है, पर उसके पास न जाना।
6. हर घर से मैं नजर हूं आता, सब बच्चों को खूब हूं भाता । दूर का हूं लगता मामा, रूप बदलता पर मन भाता।
7. चार खड़े, दो अड़े, दो पड़े, एक-एक के मुंह में दो-दो पड़े । 8. एक जानवर ऐसा, जिसकी दुम पर पैसा ।
9. वो सबके आगे-आगे सब उसके पीछे भागे। गोल-गोल, प्यारा-प्यारा, रुके नहीं सरपट भागे।
10. वहां भी हूं, यहां भी मैं, इधर भी हूं, उधर भी हूं। नजर मैं आ नहीं सकती किसी को भी जिधर भी हूं। कर कोशिश अगर जबरन तो आंखें बन्द हो जाएं। अगर मैं मिल न पाऊं तो सभी बेमौत मर जाएं।
Answer. 1. इंद्रधनुष 2. गन्ना 3. ट्यूबलाइट 4. छतरी 5.
सूरज 6 चन्द्रमा 7. खाट 8. मोर 9. रुपया 10. हवा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें