👉👉👉👉अंतरिक्ष में सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा बनाकर इसरो ने रचा इतिहास👈👈👈👈
👍👍सफलता के आकाश पर नित नई ऊंचाई तय कर रहे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक और ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। चन्द्रयान-3, आदित्य एल-1 और ब्लैक होल्स के अध्ययन के लिए - एक्सपोसैट अभियान के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो ने अंतरिक्ष में फ्यूल सेल आधारित नई सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन प्रणाली का सफल परीक्षण किया है। 5 जनवरी को इसरो ने देश के साथ इस सफलता को साझा करते हुए बताया कि ■ उसे पीएसएलवी आर्बिटल एक्सपेरिमेंटल माड्यूल 3 यानी पीओईएम-3 पर 100 वाट श्रेणी की पालीमर इलेक्ट्रोलाइट मेंब्रेन फ्यूल सेल आधारित ऊर्जा प्रणाली के परीक्षण में सफलता मिली है। भविष्य में अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की भारत की योजना के लिए यह सफलता अति महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इस तकनीक से वहां बिजली, पानी और उष्मा तीनों अहम आवश्यकताएं एक ही प्रणाली के माध्यम से पूरी की जा सकेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें