भारतीय रेल - कविता
भारत की हर बात निराली है, सुहानी है,
हर चीज की यहाँ अपनी एक कहानी है।
कहानियों की बात हम करें, तो रेल पटरी रानी है ।
कभी तीन दिन का खजाना, तो कभी रोज का अपडाउन,
यहां हर किसी का अलग किस्सा है,
रेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है।
रेलवे ट्रेन में बना रिश्ता सबसे प्यारा होता है,
मोटरसाइकिल को ऑटोमोबाइल का आनंद नया होता है।
छोटे बच्चे की खिड़की की पटिया पर कहानी,
बड़ा नजारा होता है ।
हर ट्रेन की बात अलग है, बोली अलग है,
सचखंड की पंजाबी, पवन की बिहारी,
नवजीवन की गुजराती, कर्नाटक की तेलगु ,
सबकी अपनी दास्तां है ।
पर एक बात है समान, भारत की रेल, भारत की पहचान ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें