GENERAL KNOWLEDGE

SUPER G.K. 



👉हमिंग बर्ड दुनिया का एक ऐसा पक्षी हैं जो पीछे की ओर उड़ सकता हैं


👉 रविवार की छुट्टी सन 1843 से आरंभ हुआ था



👉 समुन्द्रों में इनता सोना हैं की यदि या सारा सोना निकाल लिए जाये तो और दुनिया भर में बाँट दिया गये तो प्रत्येक व्यक्ति से हिस्से में लगभग 1 किलोग्राम सोना आएगा 


👉 दुनिया में सबसे लंबे नाम वाली जगह न्यूजीलैंड में स्थित हैं उस नाम ने 85 अक्षर आते हैं


👉 हमारे शारीर में सबसे ज्यादा ताकतवर मांसपेशी जीभ हैं


👉 आपको जानकर हैरानी होगी की एक बतख अपने सर को हिलाए बिहाये बिना कभी चल नहीं सकती हैं ?


👉 भारत में नोट 4 जगह छपते हैं , देवास , मैसूर , नासिक , सालबोनी

👉 पेट्रोल को हिंदी में शिलातैल या ध्रुव स्वर्ण के नाम से जाना जाता हैं


👉 साइकोलॉजी के अनुसार आप जिस तरह का संगीत सुनने हैं उसी हिसाब से अपना व्यक्तिव भी बने लगता हैं


👉 भारत के पास इतना अनाज हैं की अगर पूरी दुनिया भूखी मर रही हो तो हम 6 महीने तक पूरी दुनिया को खाना खिला सकते हैं


👉 ओम की आकृति का पहला शिवमंदिर राजस्थान के पली से 22 किलोमीटर दूर जाडन गाँव में स्थित हैं इसमें अलग-अलग 1008 शिवजी की प्रतिमायें स्थापित की गई हैं


👉 आपका दिमाग 5 साल की उम्र तक 95% बढ़ता हैं और 18 तक पहुचते-पहुचते 100% विकसित हो जाता हैं और बाद बढ़ना रुक जाता हैं

👉यदि आप रात में अपनी विचारों की धारा को रोक नहीं सकते हैं तो उठो और उन्हें लिखो | इससे आपका दिमाग शांत होगा और आप सो सकेंगें


👉 अगर आप अपने दिन को अच्छा बनाना चाहते हैं तो अप कभी भी मोर्निंग में स्ट्रेस ना लें


👉 इथियोपिया में एक 800 साल पुराना चर्च हैं इसे एक ही पत्थर को काटकर बनाया गया हैं


👉 गलत और दोगले लोगों का साथ रहने से बेहतर है अकेले रहो


👉 साइकोलॉजी कहते हैं की रत में सोने से पहले जो आखरी इन्सान हमारे दिमाग में रहता हैं वो हमारे ख़ुशी का कारण होता हैं


👉 एक रिसर्च के अनुसार यदि आप किसी व्यक्ति की अपने मन से नहीं निकाल पा रहे हैं तो समझ जाइए सामने वाला व्यक्ति भी आपको अपने मन से नहीं निकाल पा रहा हैं


👉एक अनुमान के अनुसार चीन की दीवार बनाने के लिए 20 से 30 लाख लोगों ने अपना पूरा जीवन लगा दिया


👉दुबई  में क्राईम 0% हैं तभी इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता हैं

टिप्पणियाँ